डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी-सुंदरनगर
मंडी जिला के धनोटू पुलिस थाना के तहत नौलखा क्षेत्र में ठेकदार के स्टोर में चोरी करने और ठेकेदार को गाड़ी से साथ घसीटने के मामले के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियो में एक नाबालिग है। आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। जबकि नाबालिग को जुविनायल कोर्ट में पेश किया जाएगा। गिरफ्तार दो आरोपियों की पहचान अविनाश उर्फ अब्बू पुत्र प्रकाश और अनमोल पुत्र छांगू राम निवासी भ्यूली डाकघर पुरानी मंडी के रूप में हुई है। पुलिस ने कड़ी पूछताछ के बाद आरोपियों के कब्जे से स्टोर से चोरी किया करीब दो लाख की कीमत का सामान और चोरी में प्रयोग की गई गाड़ी भी बरामद कर ली है। बता दे की 29 अगस्त को आरोपियों ने नौलखा के ठेकेदार राजेंद्र पाल धीमान के घर के समीप उनके स्टोर में सेंधमारी करते हुए लाखों का सामान चोरी कर लिया था। लेकिन इससे पहले की चोर भाग पाते, भनक लगते ही राजेंद्र पाल धीमान जाग गए और चोरों को रंगे हाथों पकड़ लिया। उन्होंने चोरों को गाड़ी से बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन आरोपियों ने उनका हाथ पकड़ा और उन्हें गाड़ी के साथ करीब 50 मीटर घसीटते हुए ले गए और उसके बाद उन्हें सड़क में फेंक दिया। इस घटना में राजेंद्र पाल धीमान की एक टांट टूट गई और पूरे शरीर पर गंभीर चोटें आई। जिसके बाद स्वजनों द्वारा उन्हें सिविल अस्पताल सुंदरनगर में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया।
धनोटू थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय द्वारा तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। जबकि नाबालिग को जुविनायल कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपियों से क्षेत्र में चोरी के अन्य मामलों को लेकर भी कड़ी पूछताछ की जाएगी।