
डेली हिमाचल न्यूज़ : धर्मशाला
विजिलेंस विभाग नॉर्थ जोन धर्मशाला ने जिला कांगड़ा जवाली के कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग जवाली के कार्यालय में बिल क्लर्क के रूप में कार्यरत क्लर्क को 500 रुपये की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि क्लर्क कैलाश चंद ने सेवानिवृत्त कर्मचारी बलजीत सिंह निवासी तहसील हरिपुर से आईएस फंड के भुगतान करने पर 500 रुपये की रिश्वत मांगी तथा बलजीत सिंह की शिकायत पर क्लर्क कैलाश चंद को रिश्वत लेते हुए विजिलेंस द्वारा रंगे हाथों पकड़ा गया। उन्होंने बताया की शिकायत करता बलजीत सिंह वर्ष 2020 में चालक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।

कैलाश चंद के खिलाफ मामला दर्ज :
विजिलेंस विभाग के एसपी बलवीर सिंह ने बताया कि पीएस एसवी और एसीबी धर्मशाला में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) की धारा 7 के तहत कैलाश चंद के खिलाफ रिश्वत लेने का मामला दर्ज किया गया है।
विजिलेंस एसपी ने लोगों से की अपील :
विजिलेंस विभाग के एसपी बलवीर सिंह ने जिला कांगड़ा के लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर जिला में कहीं भी इस तरह का भ्रष्टाचार हो रहा है और कोई भी सरकारी व गैर सरकारी कर्मचारी काम करवाने की एवज में पैसे की मांग कर रहा है तो उसकी सीधी शिकायत विजिलेंस थाना धर्मशाला में करें. उन्होंने कहा कि अगर विजिलेंस के पास भ्रष्टाचार की कोई भी शिकायत आती है तो शिकायतकर्ता के आधार पर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस दोषी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाएगी।

Author: Daily Himachal News
About The Author
