डेली हिमाचल न्यूज़ : बिलासपुर – पिता पर हमले करने का बदला लेने के लिए बेटे ने खौफनाक साजिश रची. पैसा देकर बाहरी राज्य से शूटर हायर किया और उस पर कोर्ट में पेशी के दौरान फायरिंग करवा दी. फायरिंग में आरोपी घायल है और अस्पताल में इलाज चल रहा है। ये पूरा वाक्य हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला का है. यहां पर कोर्ट परिसर के बाहर फायरिंग मामले में कई बड़े खुलासे हुए है. पुलिस ने पूरे मामले में मास्टरमांड का पता लगा दिया है. बिलासपुर सदर के पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर का बेटा इस पूरी साजिश का मास्टरमांड निकला है. एसपी विवेक चहल ने पत्रकार वार्ता के दौरान यह जानकारी दी।
बता दे कि हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर शहर में बीते 20 जून को कोर्ट परिसर के बाहर एक आरोपी पर फायरिंग की गई. इस मामले में पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. पूरे मामले में एक गोली कुछ माह पहले पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हमला करने वाले आरोपी घुमारवीं के सौरभ को लगी थी, जबकि दूसरी गोली मौके पर खड़ी एक गाड़ी के शीशे पर लगी। पुलिस ने आरोपी शूटर को पकड़ने के गिरफ्तार किया तो पूरा मामला खुल गया. पुलिस जांच में पता चला है कि पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के बेटे पुरंजन ठाकुर ने शूटर को हायर किया था. आरोपी शूटर पर पंजाब में भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं अब देखना होगा पुलिस पूरे मामले को लेकर किस तरह से आगे की कार्रवाई करती है।