डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के अति दुर्गम क्षेत्र निहरी में रविवार को देव श्री मूल महूनाग मेला का समापन हो गया। मेले के समापन समारोह में एसपी मंडी सौम्य सांबशिवन ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। इस अवसर पर उनके साथ जिला मंडी कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष हरेंद्र सिंह विशेष रुप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर एसपी मंडी सौम्य सांबशिवन ने देव श्री मूल महूनाग का आशीर्वाद भी लिया। इस अवसर पर आयोजक समिति द्वारा एसपी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में एसपी सौम्य सांबशिवन ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोगों की देवी-देवताओं के प्रति गहरी आस्था है इसका रूप हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर देखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि आज का युवा नशे की ओर बढ़ रहा है युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए हमें युवाओं को खेल गतिविधियों के साथ-साथ संस्कृति से जोड़ना होगा। एसपी ने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें अगर नशे के सौदागर कहीं भी दिखाई दे तो व पुलिस को सूचित कर सकते हैं उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता हरेंद्र सिंह परवाना, आयोजक भागीरथ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।