डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल के आर्यन ठाकुर का चयन अंंडर-16 फुटबाल के इंडिया कैंप के लिए हुआ है। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में 25 से 30 जुलाई तक आयोजित होने वाले इंडिया कैंप में भाग लेने के लिए आर्यन अपने पिता राजेश ठाकुर संग रविवार को रवाना हो गए। आर्यन के पिता राजेश ठाकुर ने बताया कि हिमाचल फुटबाल एसोसिएशन द्वारा हमीरपुर में आयोजित ट्रायल में दमदार खेल प्रदर्शन के चलते आर्यन का चयन इंडिया कैंप के लिए हुआ है। इंडिया कैंप के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों का चयन भारतीय फुटबाल टीम के लिए किया जाएगा। इंडिया कैंप के द्वारा अपनी खेल क्षमता के दम पर आर्यन चयनकर्ताओं को प्रभावित कर भारतीय टीम में जगह बनाता है तो भारतीय अंडर-16 टीम में खेलने वाला वह संभवत: पहला खिलाड़ी होगा। आर्यन के चयन पर हिमाचल फुटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील शर्मा, महासचिव दीपक शर्मा, मंडी फुटबाल अकादमी के संचालक व कोच हरीश शर्मा, सुंदरनगर फुटबाल अकादमी के प्रशिक्षक रोशन खान और सुभाष शर्मा ने आर्यन के उज्जवल भविष्य की कामना की है।