
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – सुंदरनगर : प्राचीन शिव मंदिर महादेव में आयोजित 7वीं जिला स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में लिटिल स्कॉलर होम स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मंडी जिला का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में स्कूल के कुल 12 खिलाड़ियों ने भाग लिया और बेहतरीन खेल भावना का परिचय दिया। स्कूल की प्रधानाचार्या सुजाया ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों ने कठिन मेहनत और लगन से अभ्यास कर यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने सभी पदक विजेताओं और कराटे कोच कृष्ण लाल भूपी को विशेष बधाई दी और कहा कि यह सफलता पूरे स्कूल और जिला के लिए गर्व की बात है।
स्वर्ण पदक – अराध्या, आहना, सियान चौधरी

रजत पदक – अक्षरा, रूध्वी धीमान, आयशा
कांस्य पदक – सारवी, अनव, विहान, तेजस्विन, परम मखीजा, शिवादित्य
उधर कराटे कोच कृष्ण लाल भूपी ने कहा कि बच्चों ने दिन-रात कड़ी मेहनत की और खेल के प्रति अनुशासन दिखाया। यही कारण है कि आज उन्होंने यह शानदार सफलता हासिल की। मुझे गर्व है कि मेरे विद्यार्थी राज्य स्तर पर भी मंडी और हिमाचल का नाम ऊंचा करेंगे। बच्चों की इस मेहनत को देखकर विश्वास है कि भविष्य में यह खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भी पदक जीतकर आएंगे।”
प्रधानाचार्या सुजाया ने कहा कि यह शुरुआत भर है, आने वाले समय में ये खिलाड़ी और भी ऊंचाइयों को छूएंगे। सभी विजेता अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे, जहां उनसे और बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है। वही, स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने भी बच्चों की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Author: Daily Himachal News
About The Author
