Mandi News – ADC गुरसिमर सिंह ने लिया बालीचौकी में बरसात से हुए नुकसान का जायजा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी : अतिरिक्त उपायुक्त गुरसिमर सिंह ने शुक्रवार को बालीचौकी उपमंडल के विभिन्न आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर भारी बरसात से हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने राहत एवं पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एडीसी ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशों पर सेब उत्पादक क्षेत्रों में परिवहन सुविधा बहाल करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि औट से थलौट तक फोरलेन मार्ग बहाल कर दिया गया है। झीड़ी के समीप भूस्खलन से बंद पड़े मार्ग को ब्लास्टिंग कर खोल दिया गया है और अब 9 मील से कुल्लू तक यातायात शुरू हो गया है।

35 मशीनें बहाली कार्य में तैनात :

समीक्षा बैठक के दौरान एडीसी ने सड़कों की बहाली कार्य को तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि उपमंडल में लगभग 35 मशीनें बहाली कार्य में लगी हैं। हालांकि झीड़ी से 9 मील तक कुछ स्थानों पर फिलहाल वन-वे यातायात ही रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अत्यावश्यक स्थिति में ही इस मार्ग से सफर करें।

मुख्य सड़कों की बहाली कल तक पूरी करने के निर्देश :

एडीसी ने नगवाईं से बालू, थलौट से बालीचौकी और पनारसा से ज्वालापुर सड़कों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि बालीचौकी और ज्वालापुर क्षेत्रों की मुख्य सड़कें कल शाम तक हर हाल में खोल दी जाएं। इसके साथ ही अन्य ग्रामीण सड़कों की बहाली में भी तेजी लाने को कहा।

बिजली और संचार सेवाओं की बहाली पर जोर :

राज्य विद्युत बोर्ड को आपूर्ति सुचारू करने और संचार सेवाएं बहाल करने के लिए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि थलौट और औट में दूरसंचार सेवाएं बहाल कर दी गई हैं जबकि बालीचौकी और ज्वालापुर में बहाली का कार्य जारी है।

अधिकारी रहे मौजूद :

इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी (ना.) बालीचौकी देवीराम, उपनिदेशक बागवानी डॉ. संजय गुप्ता, खंड विकास अधिकारी सहित लोक निर्माण विभाग, राज्य विद्युत बोर्ड और एनएचएआई के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!