Search
Close this search box.

किरतपुर-मनाली फोरलेन से जोड़ा जाए सुंदरनगर-कपाही-लेदा सड़क मार्ग, ग्रामीणों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन…!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
जिला मंडी के सुंदरनगर स्थित सुंदरनगर-कपाही-लेदा सड़क को फोरलेन से जोड़ने की मांग लगातार उठ रही है। लेकिन अभी तक कोई भी सुनवाई न होने पर करीब एक दर्जन पंचायतों के ग्रामीणों ने उपमंडल अधिकारी सुंदरनगर गिरीश समरा को ज्ञापन सौंप एक बार फिर से मांग उठाई है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया की परियोजना निदेशक एनएचएआई के माध्यम से पुंघ से नौलखा वाया मुहाल थला, देरडू, डोढवां, कलौहड़, जरल से नौलखा तक सुंदरनगर बाईपास फोरलेन सड़क मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है। इस फोरलेन सड़क मार्ग को कपाही सड़क व सुकेती खड्ड के ऊपर से ओवरब्रिज द्वारा जोड़ा जा रहा है और बीएसएल जलाशय के किनारे संबंधित कंपनियों द्वारा पुंघ से इस ओवरब्रिज तक फोरलेन सड़क मार्ग का निर्माण तकरीबन पूर्ण कर दिया गया है। जब तक कपाही सड़क मार्ग से ओवरब्रिज तक इस सड़क का निर्माण किया जा रहा था तो इसे फोरलेन से जोड़ रखा था। लेकिन काम पूरा होने के बाद कपाही सड़क को फोरलेन से काट दिया गया है। जिसके कारण फोरलेन से जुडऩे के लिए लोगों को अब कई किलोमीटर का सफर तय करना पड़ेगा।
वही, ग्रामीण कैप्टन टेक सिंह, अरुण आर्य, घनश्याम गुप्ता, प्यार सिंह राघवा, राम कृष्ण, अमी चंद चंदेल, रूप सिंह राघवा, नरेश राघवा व वीरेंद्र ठाकुर ने मांग की है कि सुंदरनगर-कपाही सड़क को फोरलेन के दोनों किनारों से जोड़ा जाये अन्यथा क्षेत्र की जनता को सड़क पर धरना देने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!