सुंदरनगर : बेजुबान को बचाने के चक्कर में लगाई ब्रेक, कार के पीछे ट्रक की टक्कर…!!!
1 min read

डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर हादसे है कि थमने का नाम नहीं ले रहे है। ताज़ा मामले में पुलिस थाना धनोटू के अंतर्गत नौलखा में सुंदरनगर की ओर से मंडी की तरफ जा रहे कार चालक ने सड़क पर मौजूद बेजुबान जो बचाने के चक्कर मे एकदम से ब्रेक लगाई जिस कारण पीछे चल रहे ट्रक की टक्कर कार से हो गई। हादसे में कार सवार सभी लोग सुरक्षित है। हादसे की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे व कार के अंदर लोगों को बाहर निकाला। हादसे में कार को काफी नुकसान पहुंचा है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस थाना धनोटु की टीम मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।
