हिमाचल : आपदा में जनता को राहत पहुंचने में विफल रही कांग्रेस सरकार : अजय राणा

1 min read

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी

हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता अजय राणा ने कहा की वर्तमान कांग्रेस सरकार इस आपदा की घड़ी में प्रदेश की जनता को राहत प्रदान करने में विफल रही है। आज भी हिमाचल की जनता भारी बारिश के कारण हुई कठिनाइयों का सामना कर रही है। हिमाचल प्रदेश में ऐसे कई गांव है जहां अभी भी बिजली पानी नहीं पहुंच पा रहा है. हिमाचल प्रदेश में कई पुल टूटे हैं जिसकी वजह से आवागमन नही हो पा रहा है और कई गांव का संपर्क टूटा हुआ है। राहत सामग्री यहां जनता तक नहीं पहुंच पा रही है।

राणा ने कहा हिमाचल प्रदेश में आज भी 605 सड़के, 700 बिजली के ट्रांसफार्मर और 93 पेयजल योजनाएं ठप है. इस कारण हिमाचल की जनता को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और कुल मिलाकर कांग्रेस के नेताओं में तालमेल की कमी के कारण जनता को भारी असुविधा झेलनी पड़ रही है। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से खस्ताहाल हुए कुल्लू मनाली फोरलेन पर 6 माह तक वाहन चालकों को टोल टैक्स न देने की छूट दे दी गई है। केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया को इस संबंध में आदेश भी दे दिए है, हम इसके लिए केंद्र सरकार के आभारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!