डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
26 मई 2023 को स्कूल शिक्षा बोर्ड हिमाचल प्रदेश ने दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया था, जिसमें तंजिल ने 684 अंक प्राप्त करके प्रदेश भर में 11वां स्थान हासिल किया था। छात्रा अपने हिंदी विषय के नंबरों से संतुष्ट नहीं थी इसलिए उसने हिंदी विषय का पुनर्मूल्यांकन करवाया। पुनर्मूल्यांकन का परिणाम 2 सितंबर 2023 को आया, जिसमें उसके तीन अंक बढ़े और उसके पूर्णांक 687 हो गए। पुनर्मूल्यांकन के परिणाम के बाद अब तंजिल प्रदेश भर की मेरिट लिस्ट में 11वें स्थान से 8वें स्थान पर आ गई है। तंजिल ने अपनी इस शानदार उपलब्धि से अपने विद्यालय, अध्यापकों और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। वहीं पैराडाइज स्कूल प्रबंधन ने तंजिल को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 528