
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – गोहर – जिला मंडी के गोहर क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल के शारीरिक अध्यापक पर स्कूली छात्राओं ने अपशब्द और छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए हैं। शिकायत मिलने पर पुलिस थाना गोहर ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में छात्राओं के अभिभावकों ने चाइल्ड हेल्पलाइन मंडी में शिकायत दर्ज करवा कर जांच की मांग उठाई है। चाइल्ड हेल्प लाइन ने गोहर पुलिस को सूचित कर दिया है। गोहर पुलिस ने इस मामले में शारीरिक अध्यापक के खिलाफ पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दिया है और जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गोहर क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल के शारीरिक शिक्षक पर स्कूली छात्राओं ने आरोप लगाया है कि वह टूर्नामेंट की तैयारी के बहाने उनको गलत ढंग से छूता है और अपशब्द भी कहता है। छात्राओं का आरोप है कि अध्यापक को बार-बार कहने पर भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। एएसपी मंडी सागर चंद्र ने मामला दर्ज करने की पुष्टि की है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
