डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण निर्माणाधीन किरतपुर – मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट की गुणवत्ता को लेकर उठ रहे सवालों का मुद्दा प्रदेश भाजपा के द्वारा केंद्र सरकार के समक्ष उठाया जाना चाहिए। यह बात प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री ने मंडी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में कही। गोविंद ठाकुर ने कहा कि फोरलेन की गुणवत्ता को लेकर किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फोरलेन के निर्माण में लगी कंपनियां यदि गुणवत्ता का ध्यान नहीं रख रही है तो उनके खिलाफ कार्यवाई होनी चाहिए। फोरलेन की गुणवत्ता पर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होना चहिए और आवश्यक्ता पड़ने पर भाजपा के द्वारा इस मुद्दे को केंद्र के समक्ष उठाया जाएगा।
वहीं गोविंद ठाकुर ने कहा किं मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद कंगना रनौत ने पिछले दिनों अपने संसदीय क्षेत्र के कुछ इलाकों में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का द्वारा किया है। इस दौरान उन्होंने नुकसान का भी जायजा लिया है, आपदा प्रभावित इन क्षेत्रों के नुकसान की रिपोर्ट सांसद कंगना रनौत द्वारा केंद्र को सौंपी जाएगी। जिसके आधार पर केंद्र सरकार के द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्रों को सहायता प्रदान की जाएगी।
वहीं, इस मौके पर गोविंद ठाकुर प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश सरकार को भी घेरते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सुक्ख सरकार पूर्व भाजपा सरकार के कार्यालय में शुरू की गई सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करने में लगी है। जबकि इन योजनाओं का प्रदेश के लाखों गरीब लोग लाभ लें रहें है। कर्ज पर कर्ज लेने की बावजूद भी सरकार योजनाओं को बंद करने में लगी हुई है। प्रदेश की यह सरकार सिर्फ अपना हित देखने में लगी हुई है और इसे सत्ता में बने रहने का कोई भी अधिकार नहीं है।