मारपीट के बाद फरार थे तीन अज्ञात अरोपी, ’’पीके’’ ने पकड़वाए, पढ़े पूरी खबर…!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी

8 दिसंबर की रात को मंडी शहर के मोतीपुर के पास पधर के रहने वाले दो युवकों के साथ मारपीट करने वाले तीन अज्ञात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मारपीट में रोचक बात यह है कि हमला करने वाले और मार खाने वाले न तो एक-दूसरे को जानते थे और न ही कोई विवाद हुआ था जिस कारण यह मारपीट हुई। मारपीट के पीछे सिर्फ दादागिरी ही मुख्य वजह निकलकर सामने आई है। पधर के दोनों युवकों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वे रात करीब 12 बजे मोतीपुर के पास खड़े थे तभी कार में सवार तीन युवक नशे में धुत होकर आए और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। तीनों ने सिर्फ अपनी दादागिरी दिखाने के लिए इन दोनों युवकों पर हमला किया। इस दौरान एक हमलावर बार-बार यह कह रहा था कि उसे ’’पीके’’ के नाम से जानते हैं। दोनों शिकायतकर्ताओं ने जब पुलिस को शिकायत दी तो पहचान के नाम पर सिर्फ ’’पीके’’ ही बताया। इसके बाद पुलिस ने तीनों अज्ञात हमलावरों की तलाश शुरू कर दी और ’’पीके’’ की तलाश में जुट गए। कड़ी दर कड़ी पुलिस 11 दिसंबर को तीनों हमलावरों तक पहुंचने में कामयाब हो गई। दो हमलावरों को सदोह स्थित उनके घर से जबकि एक को मनाली से गिरफ्तार किया गया है। पीके नाम बताने वाले का असली नाम प्रवीण कुमार है। प्रारंभिक जांच पड़ताल में यही बात सामने आई है कि तीनों युवकों ने दादागिरी दिखाने के लिए यह मारपीट की। अब तीनों युवक गाड़ी सहित पुलिस की गिरफ्त में हैं।

सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सकीनी कपूर ने बताया कि तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच पड़ताल जारी है। तीनों की कोई पहचान पुलिस के पास नहीं थी लेकिन पुलिस ने छोटे से क्लू के सहारे आरोपियों तक पहुंचने में सफलता हासिल की है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!