
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी : प्रदेश भाजपा प्रवक्ता पंकज जम्बाल ने कांग्रेस सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से निपटने में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु और उनकी सरकार पूरी तरह नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में अव्यवस्था का माहौल है, जनता रोजमर्रा की समस्याओं से जूझ रही है लेकिन धरातल पर सरकार की कोई ठोस व्यवस्था दिखाई नहीं दे रही। जम्बाल ने आरोप लगाया कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्वास कार्य बेहद धीमी गति से चल रहे हैं। आश्रय, भोजन, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं के लिए लोग परेशान हैं। केंद्र सरकार ने हिमाचल को 1024 करोड़ रुपये की सहायता दी थी, लेकिन कांग्रेस सरकार कुप्रबंधन और लापरवाही के कारण इस राशि का प्रभावी उपयोग करने में विफल रही है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार लगातार हिमाचल की चिंता कर रहे हैं, जबकि प्रदेश सरकार केवल बयानबाजी और प्रचार में व्यस्त है। उन्होंने मणिमहेश यात्रा का उदाहरण देते हुए कहा कि लाखों श्रद्धालु अव्यवस्था के शिकार हुए। यातायात, ठहरने और सुरक्षा की स्थिति ने यह साबित कर दिया कि कांग्रेस सरकार बड़े आयोजनों को संभालने में भी पूरी तरह अक्षम है। जम्बाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार का ध्यान केवल सत्ता बचाने और आंतरिक कलह को सुलझाने में है, जनता की समस्याओं और युवाओं की उम्मीदों की तरफ इसका कोई ध्यान नहीं। भाजपा ने मांग की है कि राहत व पुनर्वास कार्यों को प्राथमिकता दी जाए और केंद्र की सहायता राशि का पारदर्शी उपयोग सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनता अब कांग्रेस सरकार की नाकामी से पूरी तरह वाकिफ हो चुकी है और आने वाले समय में इसका जवाब देगी।


Author: Daily Himachal News
About The Author
