
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – सुंदरनगर : भाजपा के मुख्य प्रवक्ता व विधायक राकेश जंवाल ने अपने आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम सुना। इस मौके पर बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारी बारिश व प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान का जिक्र कर हिमाचल समेत पूरे देश के पीड़ितों के प्रति चिंता जताई है। प्रधानमंत्री ने भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार हर संकट की घड़ी में प्रदेश के साथ खड़ी है।
जंवाल ने कहा कि आपदा प्रबंधन में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की भूमिका सराहनीय रही है। हाल ही में मणिमहेश यात्रा के दौरान तीन हजार से अधिक श्रद्धालुओं को सुरक्षित रेस्क्यू करना उनके साहस और समर्पण का उदाहरण है। उन्होंने बताया कि मन की बात में प्रधानमंत्री ने लोकल फॉर वोकल और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर दिया। यह संदेश युवाओं और प्रदेश की अर्थव्यवस्था के लिए मार्गदर्शक है। स्थानीय उत्पादों से रोजगार बढ़ेगा और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प मजबूत होगा।


Author: Daily Himachal News
About The Author
