
डेली हिमाचल न्यूज़ – बिलासपुर – मंडी : किरतपुर-मनाली फोरलेन पर स्थित बलोह टोल प्लाजा पर अवैध वसूली का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कार, जो कई हफ्तों से घर में खड़ी थी, उससे फास्ट टैग के जरिए 115 रुपए टोल वसूला गया। मंडी जिला के लुहाखर गांव निवासी प्रिसेंदर कुमार तब हैरान रह गए जब उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि उनकी कार एचपी-33सी-9836 से बलोह टोल पर 115 रुपए कट गए हैं। जबकि उनकी गाड़ी घर में ही आंगन में खड़ी थी और हालत यह कि डिस्क पर जंग तक लग चुका है। पीड़ित ने तुरंत ICICI बैंक फास्ट टैग कस्टमर केयर 18002100104 पर कॉल करना शुरू किया, लेकिन दो दिन तक लगातार कोशिश करने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला। मामले की गंभीरता देखते हुए पीड़ित ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करवाई।
डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि शिकायत प्राप्त हो गई है और हर पहलू से जांच की जा रही है। अगर आरोप सही पाए गए तो टोल प्लाजा प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई होगी।


Author: Daily Himachal News
About The Author
