डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
पीएम मोदी के आह्वान पर देशभर में’ मेरी माटी मेरा देश, मिट्टी को नमन, वीरों को वंदन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है इसी के तहत 7500 नेहरू युवा केंद्र अपने-अपने स्थानों से कलश के रूप में मिट्टी एकत्रित कर दिल्ली में अमृत वन की स्थापना करेंगे। इसी कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को नगर परिषद, व्यापार मंडल व उपमंडल अधिकारी सुंदरनगर अमर नेगी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. यह तिरंगा यात्रा नगर परिषद कार्यालय से सिनेमा चौक तक निकाली गई। इस अवसर पर अपने संबोधन में उपमंडल अधिकारी सुंदरनगर अमर नेगी व नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने कहा की देशभर में मेरी माटी मेरा देश, मिट्टी को नमन, वीरों को वंदन कार्यक्रम का आयोजित किया जा रहा है. इन कार्यक्रमों के तहत युवाओं को देश भक्ति के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने युवाओं से आग्रह करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग ले।
इस मौके पर एसडीएम अमर नेगी, नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, पार्षद नरेश वर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, संजय पंसारी व नगर परिषद के सभी पार्षद मौजूद रहे।