डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला
शिमला के रोहड़ू में सेब फैंकने का वीडियो वायरल होने पर मुख्यमंत्री ने विपक्ष की कड़े शब्दों में निंदा की है और कहा कि वायरल वीडियो भाजपा के सोशल मीडिया अकाउंट पर देखा है जबकि ज़मीनी हकीकत अलग है।बागवानों को यह समस्या आ रही है कि कुछ सड़के लैंडस्लाइड के कारण पूरी बह गई है, दूसरे की जमीन पर सारा मलबा गिरा है लोग सड़क बनाने के लिए जमीन देने में आना कानी कर रहें हैं, प्रशासन लोगों के बातचीत कर समाधान निकालने की कोशिश कर रहा है, जैसे ही लोग अपनी जमीन देने के लिए तैयार होते हैं,जल्द बागवानों का सारा सेब निकालने की कोशिश की जाएगी। सरकार बागवानों के हित में दिन रात कार्य कर रही है जबकि भाजपा आपदा में भी राजनीति कर रही है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 127