डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर
एचपीयू द्वारा आयोजित 3 दिवसीय इंटर कॉलेज महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता का एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर में गुरुवार को शुभारंभ हो गया। इस अवसर पर सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी की कार्यकारी कुलपति प्रोफेसर अनुपमा सिंह ने शिरकत की। मुख्यातिथि का स्वागत कॉलेज के प्राचार्य डॉ. कामेश्वर कुमार, डॉ. सुधीर शर्मा अध्यक्ष स्पोर्ट्स कॉउन्सिल, लोकेश शर्मा आयोजन सचिव और समस्त शिक्षक तथा गैर शिक्षक वर्ग ने किया। जानकारी देते हुए आयोजन समिति सचिव लोकेश शर्मा ने कहा कि इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश के 23 महाविद्यालयों की टीमें भाग ले रही हैं। सभी टीमों को पूल में बांट कर पहले चरण के मैच करवाए जाएंगे और क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल से निकलते हुए 21 अक्तूबर को दो टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। वहीं अपने संबोधन में डॉ. अनुपमा सिंह ने कहा कि आज का समय खेलों में महिलाओं के आगे आने का है। खेल के क्षेत्र में महिलायों का दबदबा बढ़ रहा है और देश के लिए महिला खिलाड़ियों द्वारा पदक भी जीते जा रहे हैं। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील करते हुए कहा कि बिना भेदभाव के अपनी बच्चियों को खेलों में आगे बढ़ने के लिए अवसर प्रदान करें।
5 टीमों ने पहले दिन अगले दौर में किया प्रवेश :
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित महिला इंटर कॉलेज वॉलीबाल प्रतियोगिता के पहले दिन के मुकाबलों में 5 टीमों ने अगले दौर में जगह बना ली है। पहले मुकाबले में राजकीय महाविद्यालय रामपुर और राजकीय महाविद्यालय झंडूता के बीच खेला गया। इसमें रामपुर की टीम ने झंडूता की टीम पर 25-5,25-6 और 25-9 के अंतर से जीत हासिल की। इसके साथ दूसरा मैच राजकीय महाविद्यालय सीमा रोहडू और राजकीय महाविद्यालय भोरंज के बीच में खेला गया। इसमें राजकीय महाविद्यालय सीमा रोहडू ने 25-12,25-11 व 25-5 से आसान जीत दर्ज की। तीसरा मैच राजकीय महाविद्यालय डैहर और राजकीय महाविद्यालय बंजार के बीच खेला गया। इस मैच में राजकीय महाविद्यालय बंजार ने कड़े मुकाबले में 24-26, 25-16, 21-25,25-21 व 9-15 से जीत हासिल की। चौथे मैच में राजकीय महाविद्यालय मंडी और राजकीय महाविद्यालय कल्लू के मध्य खेला गया। इसमें राजकीय महाविद्यालय मंडी 25-15, 25-18 व 25-10 से विजयी रहा। वहीं पहले दिन का अंतिम और पांचवां मैच राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं और राजकीय महाविद्यालय निहरी के बीच खेला गया।