
सुंदरनगर : सुंदरनगर में आयोजित विधायक क्रिकेट महाकुंभ की ट्रॉफी पर अंबेडकरनगर ने जीत हासिल की है। शनिवार को हुए फाइनल मैच में अंबेडकरनगर ने पश्चिम कॉलोनी वार्ड को 18 रन से हराया। अंबेडकरनगर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट पर 181 रन बनाए। इसमें राहुल ने 8, अनिल ने 65, सूरज डोगरा ने 59 और पवन ने 21 रन का योगदान दिया। पश्चिम कॉलोनी की तरफ से गेंदबाज हिमांशु ने 2, अरुण, शालव व गौरव ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य हासिल करने उतरी पश्चिम कॉलोनी की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 163 रन बनाए। इसमें धीरज ने 35, हिमांशु ने 27 रन, शालव ने 12 रन, गौरव ने 37, ऋषभ व कुनाल ने 6-6 रन बनाए। अंबेडकरनगर की ओर से गेंदबाज सूरज डोगरा ने 4 विकेट, शकील व चेतन ठाकुर ने 1-1 विकेट लिए। प्रतियोगिता के समापन पर सांसद इंदू गोस्वामी के बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर विजेता टीम को सम्मानित किया। तीसरे व चौथे स्थान के लिए जीपी सलापड़ और जीपी पौड़ा कोठी के मध्य मैच खेला गया। जिसमें जीपी सलापड़ ने 72 रन से जीत हासिल की।

Author: Daily Himachal News
