
शिमला : कांग्रेस की वरिष्ठ नेता आशा कुमारी ने बुधवार को एक बड़ी गलती कर डाली. पछतावा होने पर उन्होंने सोशल मीडिया में पोस्ट करके माफी भी मांगी है. मामला यह है कि बुधवार को हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रामलाल ठाकुर की पुण्यतिथि पर उन्होंने सोशल मीडिया पर पूर्व मंत्री व नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामलाल ठाकुर का ही फोटो पोस्ट के साथ लगवा दिया।
जब फोटो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल होने लगा तो ऐसे में कुछ देर बाद इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फेसबुक से हटा दिया गया और वहां पर पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर का फोटो हटाकर हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राम लाल ठाकुर का फोटो लगाया गया।
बता दें कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता डलहौजी की विधानसभा क्षेत्र की विधायक आशा कुमारी ने इस संदर्भ में सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी है. वहीं, उन्होंने सोशल मीडिया में एक पोस्ट डालते हुए लिखा है कि उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ है यह गलत हुआ है. जिसको लेकर वह इस अपनी गलती का एहसास करते हुए माफी मांगती हैं।


Author: Daily Himachal News
