मंडी : लारजी पन विद्युत परियोजना से गाद की निकासी के लिए 26 जून को सुबह 6 बजे से 27 जून को शाम 6 बजे तक बांध के सभी गेट खोले जायेंगे, जिस कारण ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ सकता है। यह बात बुधवार को अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्विनी कुमार ने जारी एक बयान में कही। उन्होंने आम लोगों व पर्यटकों से अपील की है कि इस दौरान ब्यास नदी में जलस्तर में बढ़ोतरी को देखते हुए एहतियात बरतें और नदी के किनारे न जाएं। उन्होंने लारजी पन विद्युत परियोजना प्रबंधन को भी निर्देश दिए कि वे इस दौरान लोगों तथा पर्यटकों को विभिन्न प्रचार माध्यमों द्वारा ब्यास नदी के समीप न जाने बारे में जागरूक करें।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 554