
मंडी : मंडी जिला के धनोटू पुलिस थाना के तहत बुधवार सुबह सड़क पर जा रहे राहगीर की जीप की टक्कर में उपचार के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार नेकराम (27) पुत्र घनश्याम निवासी दूसरा खाबू तहसील बल्ह जब सुबह के समय सड़क के माध्यम से जा रहा था तो भौर के निकट एक जीप ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद नेकराम को उपचार के लिए नेरचौक स्थित लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया। जहां दोपहर बाद उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया है।
पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस ने जीप चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 700
