डॉ. राजीव सैजल ने करसोग क्षेत्र में किए स्वास्थ्य संस्थानों के उद्घाटन व शिलान्यास

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मंडी : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने आज करसोग  विधानसभा क्षेत्र में 1.88 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित स्वास्थ्य संस्थानों के उद्घाटन तथा शिलान्यास किए। उन्होंने 1.45 करोड़ रुपये की लागत से माहुंनाग में बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का शिलान्यास, जेड में 21.46 लाख रुपए की लागत से निर्मित राजकीय आयुर्वैदिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन तथा मांहूनाग में ही 21.44 लाख रुपये की लागत से निर्मित राजकीय आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र का उदघाटन किया। इसके बाद डॉ. राजीव सैजल ने मूल माहूंनाग के समक्ष शीश नवाजा तथा पांच दिवसीय जिला स्तरीय मूल माहूंनाग मेला का विधिवत समापन किया।

इस अवसर पर जनसमूह को संबोधित करते हुए डॉ. सैजल ने कहा कि मेले एवं त्यौहार हमारी सांस्कृति धरोहर है और इन्हें सहज कर रखना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। हमारे प्रदेश में मनाए जाने वाले मेले एवं त्यौहार जहां संस्कृति का संरक्षण सुनिश्चित बनाते हैं वहीं मेले प्राचीन समय से ही मिलने-जुलने का केन्द्र रहे हैं। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वह स्थानीय स्तर पर आयोजित किए जा रहे मेलों की परम्परा को बनाए रखने में अपना सहयोग प्रदान करें । उन्होंने कहा कि यह मेले एवं त्यौहार युवा पीढ़ी को इतिहास एवं संस्कृति की जानकारी का बेहतर मंच हैं।
डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि आज हिमाचल विकास के सभी मानकों पर श्रेष्ठ बनकर उभरा है। सभी के सहयोग से हिमाचल विकास की नई ऊंचाइयां प्राप्त कर रहा है ।  प्रदेश के लोगों को घर द्वार पर बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं उपलब्ध करवाई जा रही है। प्रदेश में शीघ्र ही डाक्टरों के 500 पद भरे जाएंगे। इसके अतिरिक्त 200 आयुर्वैदिक चिकित्सकों की नियुक्ति भी की जायेगी।

उन्होंने कहा कि करसोग विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं के दृष्टिगत प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश मे पर्यटन विकास हेतु ऐडीबी की मदद से 2200 करोड़ रुपये की एक बडी परियोजना पर कार्य किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों का कल्याण सुनिश्चित बना रही है। प्रदेश सरकार ने इस वित्त वर्ष से सामाजिक सुरक्षा पैंशन की आयु सीमा घटाकर 60 वर्ष कर दी है। ग्रामीण क्षेेत्रों में जल सुविधा निःशुल्क प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी विद्युत उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्णय आम जनता को समय पर लाभान्वित करने में सहायक सिद्ध हुए हैं।
डॉ. सैजल ने सभी से आग्रह किया कि आयुष्मान भारत और हिमकेयर जैसी लाभकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा हिमकेयर कार्ड की नवीनीकरण अवधि एक साल से बढ़ा कर तीन साल कर दी गई है। शलाग व मैहरन में उप स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की मांग पर उन्होंने  कहा कि  शीघ्र ही  सर्वे करवा कर इस मांग को पूरा किया जाएगा । उन्होंने क्षेत्र के 12 महिला मंडलों को दस-दस हजार रूपये, रैडक्रास सोसाइटी को 20 हजार रूपये तथा माहूंनाग मेले में सांस्कृतिक संध्या हेतु मेला कमेटी को 50 हजार रूपये देने की घोषणा की।
करसोग के विधायक हीरा लाल ने स्वास्थ्य मंत्री का करसोग विधानसभा क्षेत्र में आने पर स्वागत किया। उन्होंने करसोग विधानसभा क्षेत्र में  बेहतर  स्वास्थ्य  सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर तथा स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि  प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ की गई  कल्यााणकारी  योजनाओं से समाज का हर वर्ग लाभान्वित हुआ है। उन्होंने जैड में छः महिला मंडलों को 10 हजार रूपये प्रत्येक तथा मिडिल स्कूल मैहरन की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए  10 हजार  रूपये ऐच्छिक निधी से देने की घोषणा की। 

 

 यह रहे उपस्थित :
इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष कुंदन लाल ठाकुर, बीडीसी चेयरमैन भास्करानन्द, जिला परिषद सदस्य चेतन गुलेरिया, मेला कमेटी अध्यक्ष व प्रधान मांहूनाग अमीं चंद, मंदिर कमेटी अध्यक्ष संत राम, एसडीएम सुरेन्द्र ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेन्द्र शर्मा, जिला आयुर्वैदिक अधिकारी डॉ राजेश नरयाल सहित विभिन्न पंचायतों के पदाधिकारी, पार्टी कार्यकर्ता, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे  ।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!