सोलन (योगेश शर्मा) एक बार फिर देवभूमि हिमाचल में फिर दबंगई का मामला सामने आया है,पर्यटन नगरी कसौली में पार्किंग में खड़ी गाड़ी की पर्ची न कटाने को लेकर सीएच नम्बर गाड़ी में आए युवकों ने एक व्यक्ति के साथ गाली गलौज कर उसे जान से मारने की धमकियां दी वहीं कार के अंदर रखी तलवार म्यान स्व निकालकर हवा में लहरा दी,जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार 24-05-2022 को दिनेश कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी ट्राईडेन्ट लोअर मॉल कसौली त0 कसौली जिला सोलन (हि0प्र0) ने पुलिस को ब्यान दिया कि यह पिछले करीब 1 वर्ष से कैन्ट बोर्ड पार्किंग में काम करता है ,मंगलवार को इसकी डियुटी प्रात: 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक थी। प्रातः के समय एक कार न0 CH03U-1039 का चालक ननी सिंह,इसके साथ 2 लड़के व 2 महिलायें गाड़ी में बैठ कर पार्किग से बाहर निकलने लगे तो इसने कार को रोक कर पार्किंग की स्लिप दिखाने को कहा।
ननी सिंह ने कहा कि यह लोग रात के समय आये थे और पर्ची नहीं कटवाई थी । जिस पर इसने पर्ची अभी कटवाने को कहा, जिस पर ननी सिंह व इसके साथ बैठा हरदीप सिंह गाली-गलौच पर उतारु हो गया और जान से मारने की धमकियां देते हुए ननी सिंह ने इसे थप्पड़ मारे । इसी दौरान हरदीप सिंह ने कार के अन्दर से तलवार निकाली और म्यान से तलवार निकाल कर लहराई।
वहीं डीएसपी परवाणु प्रणव चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि इस सन्दर्भ में पुलिस थाना कसौली में अभियोग धारा 352,323,504,506,34 भारतीय दण्ड संहिता व 27(2) हथियार अधिनियम में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 738