
सुंदरनगर : ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक मंगलवार को उपमंडल अधिकारी सुंदरनगर धर्मेश रामोत्रा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में राष्ट्रीय कृमि दिवस, एनीमिया मुक्त हिमाचल अभियान और सघन दस्त नियंत्रण अभियान को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर धर्मेश रामोत्रा ने बताया राष्ट्रीय कृमि दिवस कार्यक्रम 26 मई को मनाया जाएगा। जिसमें 1 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी। जो बच्चे इसमें रह जाएंगे उन्हें दूसरे दौर में 30 मई को दवा खिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह दवाई सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में खिलाई जाएगी, जिसमें प्राइवेट स्कूलों में शामिल रहेंगे। एनीमिया मुक्त हिमाचल अभियान 1-30 जून तक चलाया जाएगा। इसमें आयरन और फोलिक एसिड की गोलियां बच्चों को खिलाई जाएगी। इस अभियान में 6 माह से लेकर 10 साल तक के बच्चों को यह गोली खिलाई जाएगी।

Author: Daily Himachal News
