
सुंदरनगर : विधायक राकेश जम्वाल ने शुक्रवार को सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरोटी का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने 8 लाख की लागत से निर्मित पल्याणी अंब से सोहर गांव सड़क का शुभारंभ किया और राजकीय उच्च पाठशाला सोहल में 3 लाख की लागत से निर्मित कमरे का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में राकेश जम्वाल ने कहा कि डैहर इलाके के विकास के लिए वर्तमान सरकार के शासन में करोड़ों की नई योजनाएं शुरू की गई है। यहां की 5 पंचायतों के लिए 25 करोड़ की लागत से सतलुज नदी पर उठाऊ पेयजल योजना बनाई जा रही है। जिसका निर्माण कार्य अगस्त माह तक पूरा कर लिया जाएगा। इस योजना के बनने के बाद यहां की करीब 18 हजार की आबादी को आने वाले समय में जल संकट नहीं होगा। उन्होंने बताया ग्रामीणों की मांग पर डैहर नागरिक अस्पताल में 108 एंबुलेंस सेवा उपलब्ध करा दी गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डैहर का दर्जा बढ़ा कर इसे 50 बैड का नागरिक अस्पताल करने के साथ-साथ यहां पर अब 6 चिकित्सकों की भी नियुक्ति कर दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रयास कर रही है कि ग्रामीण इलाकों में घर द्वार पर हर सुविधा उपलब्ध हो। जिसको लेकर किए गए कार्यों के सार्थक परिणाम भी सामने आए है।

Author: Daily Himachal News
