
सुंदरनगर : मंडी से सुंदरनगर आ रही निजी बस में एक महिला का पर्स छूट गया है। जिसमें आधार कार्ड, वोटर कार्ड सहित अन्य सामान और करीब 3 हजार की राशि थी। महिला प्रितमा निशा पत्नी जगदीश कुमार निवासी वीणा तहसील सुंदरनगर ने बताया वह शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे के आसपास बीएसएल जलाशय के किनारे कंट्रोल गेट के निकट बस में सवार हो भोजपुर को गई थी। इस दौरान वह अपना पर्स सीट पर ही भूल गई। महिला ने अनुरोध किया है कि अगर किसी को उसका पर्स मिला है तो वह मोबाइल नंबर 85806-95064 पर कॉल कर उसे लौटाने की कृपा करें।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 610
