
सुंदरनगर : सीसे स्कूल बाल सुंदरनगर में अभिभावक-अध्यापक संघ की बैठक प्रधानाचार्य दुनी चंद की साधारण सभा शुक्रवार को प्रधानाचार्य दुनी चंद की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस मौके पर चालू शैक्षणिक सत्र में के लिए पीटीए का गठन किया गया। जिसमें हुकम चंद को सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया है। शेष कार्यकारिणी के गठन का अधिकार नव निर्वाचित प्रधान को दिया गया है। बैठक में लगभग 150 अभिभावकों के साथ-साथ स्कूल के प्रवक्ता राजेंद्र सिंह, राजेश सैनी, मनसा राम, कमल किशोर, पुष्पराज, उत्तम चंद, मान सिंह ठाकुर और भीमदेव गौतम भी मौजूद रहे।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 673
