नागरिक अस्पताल डैहर को मिली 108 एंबुलेंस की सौगात, विधायक राकेश जंवाल ने हरी झंडी दिखा किया रवाना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सुंदरनगर : हिमाचल प्रदेश सरकार सूबे के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं सुदृढ बनाने के लिए लगातार प्रगतिशील है। इसके तहत मंडी जिले के उप तहसील डैहर के लोगों की पिछले लंबे समय से चली आ रही 108 एंबुलेंस की मांग को आखिरकार प्रदेश सरकार द्वारा पूरा कर दिया गया है। इसी कड़ी में मंगलवार को सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक व प्रदेश भाजपा के महामंत्री राकेश जंवाल ने हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस को रवाना किया। इस मौके पर उनके साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी डॉ. देवेंद्र कुमर शर्मा भी मौजूद रहे। वहीं इस मौके पर विधायक राकेश जंवाल ने अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों का कुशलक्षेम भी जाना गया। विधायक राकेश जंवाल ने  कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान लोग डैहर क्षेत्र के लिए 108 एंबुलेंस की मांग करते रहे। इसके लिए क्षेत्र के लोगों ने धरना प्रदर्शन कर भूख हड़ताल तक भी करने के लिए मजबूर होना पड़ा। लेकिन उसके बावजूद भी कांग्रेस के नेता क्षेत्र को एंबुलेंस की सौगात नहीं दे सके। उन्होंने कहा कि जैसे ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश की कमान संभाली तो डैहर अस्पताल को नागरिक अस्पताल का दर्जा दिया गया। इसके साथ ही अब क्षेत्र के लोगो को 108 एंबुलेंस की सौगात भी दी गई है। डेहर अस्पताल को सिविल अस्पताल का दर्जा देने और 108 एंबुलेंस की सौगात देने पर विधायक राकेश जंवाल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व स्वास्थ्य मंत्री का आभार व्यक्त किया है।

यह रहे उपस्थित :
इस अवसर पर सीएमओ मंडी डॉ देवेन्द्र शर्मा, बीएमओ डॉ अविनाश, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप, पंचायत प्रधान कुशम सोनी, उपप्रधान राजेश धीमान, घनश्याम वर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष बैरागी राम, व्यापार मंडल प्रधान मनोहर लाल, गौ सदन प्रधान मस्त राम धीमान, कांगू पंचायत प्रधान रोशन, उपप्रधान चमुखा पवन, वह प्रधान कांगू अजय कुमार, रमेश वर्म, कैप्टन रोशन वर्मा  लेख राज भारद्वाज, सुरेश, समर, राकेश, मनिष व सरोज सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!