सुंदरनगर : हिमाचल प्रदेश सरकार सूबे के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं सुदृढ बनाने के लिए लगातार प्रगतिशील है। इसके तहत मंडी जिले के उप तहसील डैहर के लोगों की पिछले लंबे समय से चली आ रही 108 एंबुलेंस की मांग को आखिरकार प्रदेश सरकार द्वारा पूरा कर दिया गया है। इसी कड़ी में मंगलवार को सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक व प्रदेश भाजपा के महामंत्री राकेश जंवाल ने हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस को रवाना किया। इस मौके पर उनके साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी डॉ. देवेंद्र कुमर शर्मा भी मौजूद रहे। वहीं इस मौके पर विधायक राकेश जंवाल ने अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों का कुशलक्षेम भी जाना गया। विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान लोग डैहर क्षेत्र के लिए 108 एंबुलेंस की मांग करते रहे। इसके लिए क्षेत्र के लोगों ने धरना प्रदर्शन कर भूख हड़ताल तक भी करने के लिए मजबूर होना पड़ा। लेकिन उसके बावजूद भी कांग्रेस के नेता क्षेत्र को एंबुलेंस की सौगात नहीं दे सके। उन्होंने कहा कि जैसे ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश की कमान संभाली तो डैहर अस्पताल को नागरिक अस्पताल का दर्जा दिया गया। इसके साथ ही अब क्षेत्र के लोगो को 108 एंबुलेंस की सौगात भी दी गई है। डेहर अस्पताल को सिविल अस्पताल का दर्जा देने और 108 एंबुलेंस की सौगात देने पर विधायक राकेश जंवाल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व स्वास्थ्य मंत्री का आभार व्यक्त किया है।