नागरिक हस्पताल गोहर को मिली 108 एंबुलेंस की सौगात, विधायक ने हरी झंडी दिखा किया रवाना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मंडी : बीते दिनों हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के दौरे के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने 50 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर प्रदेश को स्वास्थ्य के क्षेत्र में मजबूत करने के लिए बड़ी सौगात दी. इसी के तहत नाचन विधानसभा क्षेत्र के नागरिक अस्पताल गोहर को भी एक निशुल्क 108 एंबुलेंस की सौगात मिली है जिससे क्षेत्र की जनता गदगद है. इसी कड़ी में मंगलवार को नाचन विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद कुमार ने इस निशुल्क 108 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 

इस मौके पर नाचन विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद कुमार ने कहा कि पिछले साढ़े 4 वर्षों में जयराम सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया है। उन्होंने कहां की कोरोना महामारी के बाद जयराम सरकार ने प्रदेश के हर नागरिक के स्वास्थ्य पर खास फोकस किया है। मरीजों को घर-द्वार पर उपचार मिल रहा है। मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में एक मोबाइल क्लीनिक खोला जा रहा। इसमें लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जरूरी उपकरण स्थापित किए गए है इसमें एक डॉक्टर अपनी टीम के साथ गांव-गांव जाकर लोगों को चिकित्सा सुविधा मुहैया करवा रहा है लोगों को निशुल्क दवाइयां और उनके निशुल्क टेस्ट किए जा रहे हैं। विधायक विनोद कुमार ने कहा कि निशुल्क एंबुलेंस सेवा से बगस्याड़ ब्लॉक सहित आसपास की 47 पंचायतों के 76 हजार लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहां की लोगो की लंबे अरसे से चली आ रही मांग को सरकार द्वारा पूरा किया गया है।

यह रहे उपस्थित :
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा, खंड चिकित्सा अधिकारी बगस्याड़ डॉ नीलम, सिविल हॉस्पिटल गोहर प्रभारी डॉ कुलदीप, चिकित्सा अधिकारी डॉ ललित मोहन गौतम, ग्राम पंचायत प्रधान गोहर अमरा देवी   सहित गोहर अस्पताल के स्टाफ सदस्यों सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!