नाचन विधानसभा क्षेत्र में गुटबाजी के फेर में फंसी कांग्रेस, प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का 4 किलोमीटर में हुआ 4 जगह स्वागत…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मंडी : हिमाचल प्रदेश कांग्रेस में गुटबाजी इस कदर हावी हो चुकी है कि विधानसभा चुनाव-2022 में टिकट के चाहवान नेताओं के बीच प्रभुसत्ता की नुमाइश आज सड़कों तक पहुंच चुकी है। ऐसा ही नजारा बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के मंडी दौरे के दौरान देखने को मिला। मंडी जिला के नाचन विधानसभा क्षेत्र से लगातार हार का मुंह देखने वाली कांग्रेस पार्टी एक बार फिर गुटबाजी के फेर में फंसती हुई नजर आ रही है। मंडी संसदीय क्षेत्र के उपचुनावों में एक साथ कार्य करने का प्रण लेने वाले नेता कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह के मंडी दौरे के दौरान एक बार फिर अलग-अलग धड़ों में बंटे हुए दिखाई दिए। बेशक प्रतिभा सिंह अपने दौरे के दौरान कांग्रेस नेताओं को एकजुटता का पाठ पढ़ाने की कोशिश करती रहीं, लेकिन नाचन विधानसभा क्षेत्र से टिकट के चाहवान नेताओं द्वारा इस बार भी अपनी गुटबाजी को प्रमाणित कर दिया गया।

प्रतिभा सिंह के मंडी दौरे के दौरान आलम यह रहा कि मंडी जिला के प्रवेश द्वार सलापड़ तथा विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के उपरांत नाचन विधानसभा क्षेत्र पहुंचते ही कांग्रेस पार्टी की गुटबाजी देखने को मिल गई। नाचन विधानसभा क्षेत्र का कुछ किलोमीटर का सफर तय करते हुए प्रतिभा सिंह को टिकट के चाहवानों के विभिन्न निर्धारित स्थानों पर मुलाकात की गई। वहीं इस दौरान कांग्रेस नेताओं द्वारा अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए प्रदेशाध्यक्ष के समक्ष अपने पक्ष में समर्थकों से खूब नारेबाजी भी करवाई गई। सर्वप्रथम नाचन विधानसभा क्षेत्र के धनोटू में ब्लॉक कांग्रेस नाचन अध्यक्ष नीलमणि ठाकुर सहित पूर्व प्रत्याशी लाल सिंह कौशल, ब्रह्मदास चौहान, केसरी लाल चौहान, दमोदर चौहान द्वारा प्रतिभा सिंह का स्वागत किया गया। इसके उपरांत मात्र 3 किलोमीटर दूर तरोट में क्षेत्र से पूर्व सीपीएस टेक चंद डोगरा द्वारा अपने बेटे का राजनीतिक भविष्य सुरक्षित करने के लिए प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत किया गया।

इस दौरान भी कांग्रेस नेताओं द्वारा अपने पक्ष में लगातार नारेबाजी भी करवाई गई। तरोट से मात्र 400 मीटर की दूरी पर स्थित कनैड में कांग्रेस सेवा दल मंडी जिला के जिलाध्यक्ष प्रेमलाल गुड्डू द्वारा अपने बूते पर प्रदेशाध्यक्ष के समक्ष शक्ति प्रदर्शन किया गया। कनैड से 200 मीटर की दूरी पर हलेल में जिला कांग्रेस अनूसूचित जाति के चेयरमैन नरेश चौहान ने अपने समर्थकों संग शक्ति प्रदर्शन करते हुए टिकट को लेकर अपनी दावेदारी जताने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

लेकिन इस प्रकार से ब्लॉक कांग्रेस नाचन द्वारा एक बार फिर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के भीतर जारी गुटबाजी को जगजाहिर कर दिया है। अगर नाचन विधानसभा क्षेत्र की बात की जाए तो प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह के मंडी दौरे के दौरान ‘एक अनार सौ बीमार’ की कहावत एक बार फिर चरितार्थ हुई है। इसको लेकर वीरवार को प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता केशव नायक नें कहा कि ब्लॉक कांग्रेस नाचन की नालायकी के कारण यह बातें सामने हैं। लेकिन कांग्रेस एकजुट है और आने वाले समय में नाचन विधानसभा क्षेत्र में पिछले 14-15 वर्षो से पढ़ा सूखा समाप्त होगा।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!