
हरियाणा/सोनीपत (DHN24×7) हरियाणा के सोनीपत जिला में तेज़ रफ़्तार का कहर देखने का मिला. सोनीपत से गुज़रने वाले मेरठ-झज्जर नेशनल हाईवे पर देर रात एक तेज़ रफ़्तार कार पत्थरों के बेरिकेड्स से जा टकराई. टक्कर इतनी भयंकर थी कि आई-20 कार में आग लग गई. और कार में सवार 3 युवकों की जिंदा जलकर मौत हो गई. वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हो गई. तीनों मृतक रोहतक एमबीबीएस के स्टूडेंट्स थे. वहीं हादसे में घायलों का इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार कार सवार युवक रोहतक से हरिद्वार के लिए निकले थे. लेकिन 3 युवकों को क्या पता था कि यह सफर उनकी जिंदगी का अंतिम सफर बनने जा रहा है। वही पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में ले पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है।वही सोनीपत पुलिस हादसे की जांच कर रही है. हादसे में मृतक तीनो युवकों की पहचान सन्देश निवासी रेवाड़ी, रोहित निवासी गुरुग्राम व पुलकित निवासी नारनौल के रूप में हुई है और घायल छात्रों की पहचान अंकित, नरवीर व सोमबीर के रूप में हुई है।
उधर, मामले में जानकारी देते हुए राई थाना के प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि देर रात झज्जर-मेरठ हाईवे पर एक कार पत्थरों से टकरा गई. पत्थरों से टकराने के बाद कार में आग लग गई. आग लगने से 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन को कार से निकाला गया है, जिनकी हालत गंभीर है. उनका इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 915
