पंडोह (विशाल वर्मा) पंडोह स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर में एक्वा प्रेशर थेरपी का फ्री कैंप अब 26 जून तक चलेगा। यह कैंप पहले 7 जून से 20 जून तक था। यह कैंप आरोग्य मंदिर संस्था जोधपुर राजस्थान की तरफ से लगाया गया हे। जिसमें संस्था की तरफ से डॉक्टर इशफाक और उनका स्टाफ उपलब्ध है। इसमें मशीनो द्वारा लोगो का इलाज किया जा रहा है जो की बिल्कुल फ्री है और दवाईयो पर 10प्रतिशत का डिस्काउंट है। डॉक्टर इशफाक ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कैंप बाबा बालक नाथ मंदिर में 7 जून से 20 जून तक चलना था पर मरीजों को देखते हुए इसे 26 जून तक बढ़ाया गया है। इस केंप में महिलाओं को एक्वा फ्रेशर थेरपी की फ्री ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इस केंप में विभिन्न बीमारियों का इलाज किया जा रहा है जिसमे एक्सीडेंटल केसिस, पैरालिसिस, जोड़ो का दर्द, डिस्क की समस्या, सर्वाइकल, घुटनों का दर्द, मोटापा, साइटिका, माइग्रेन, कंधो का दर्द, थायराइड, शुगर, पसलियो का दर्द, घबराहट आदि बीमारियों का इलाज किया जाता है। डॉक्टर इशफाक ने पंडोह पंचायत व साथ लगती सभी पंचायत के लोगो से इस केंप का लाभ उठाने की अपील की है।