मंडी : पूरे देश के बाद अब प्रदेश में भी कांग्रेस के दिन लद गए हैं और प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का कोई भविष्य नहीं दिख रहा है। ये बात सीएम जयराम ठाकुर ने बुधवार को मंडी जिला के सुंदरनगर में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कही। सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह पर तीखा जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि विक्रमादित्य सिंह का राजनीतिक दौर अभी शुरू ही हुआ है और संभल कर बोलना ही उनके लिए अच्छा है। वरिष्ठ नेता होने पर वीरभद्र जब इस प्रकार के बयान देते थे तो उनके मुंह पर ऐसी बातें शोभा देती थी। लेकिन विक्रमादित्य सिंह अपने आप को उस स्तर पर समझने की गलती कर रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के किन्नौर दौरे के दौरान कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के सिर फूटने तक की नौबत आने पर पुलिस भेजनी पड़ी थी। इसके उपरांत सिरमौर जिला के उनके कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता गंगू राम मुसाफिर तथा 5 बार के विधायक हर्षवर्धन चौहान धरने पर बैठ गए। कांग्रेस नेता अपने ही पार्टी के कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष के समक्ष धरने पर बैठ गए। इससे कांग्रेस पार्टी की खराब दशा का अंदाजा लगाया जा सकता है।
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर गठित कमेटी द्वारा हर पक्ष को ध्यान में रखकर अध्ययन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ओपीएस बहाली को लेकर जिन प्रदेशों द्वारा घोषणा की गई है उन प्रदेशों में भी अभी तक इसे लागू करने की परिस्थिति नहीं बन पा रही है। प्रदेश में वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में सरकार द्वारा न्यू पेंशन स्कीम को लागू किया गया था। लेकिन राजनीतिक मकसद के चलते कांग्रेस द्वारा वर्तमान में ओपीएस बहाली की बातें कही जा रही हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम के साथ कर्मचारियों की भावना जुड़ी हुई हुई है और इसको लेकर सरकार रास्ता निकालने की कोशिश कर रही है।
सीएम जयराम ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट मंडी जिला के बल्ह क्षेत्र में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण के लिए बन रही डीपीआर में रनवे और टर्मिनल बनाने को लेकर एक बार फिर विचार करने के लिए कहा गया है। सीएम ने कहा कि प्रस्तावित हवाई अड्डे के टर्मिनल को बदलने से हवाई अड्डे के लिए निजी भूमि को कम मात्रा में अधिग्रहण करने की जरूरत पड़ेगी। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हवाई अड्डे को लेकर सर्किल रेट के हिसाब से निजी भूमि अधिग्रहण किया जाएगा।
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर के कारण भारतीय सेना में भर्ती प्रक्रिया प्रभावित हुई हैं। लेकिन इसके बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा 10 लाख युवाओं को नौकरियां और भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए विशेष योजना अग्निवीर की घोषणा करने से ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से युवाओं को सेना में जाने का मौका मिलेगा और उनमें देशभक्ति की भावना जागृत होगी।