
सुंदरनगर : सुंदरनगर बजरंग दल द्वारा एसडीएम के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को देश मे बढ़ रही इस्लामिक जेहादी कट्टरता ओर हिंसा करने वालों पर कार्यवाही करने के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे कहा गया है कि पिछले कुछ समय से देशभर में इस्लामिक जेहादी कट्टरता बढ़ती जा रही है और योजनापूर्वक हिंदुओं पर हमले किये जा रहे है। वर्ष प्रतिपदा एवं भगवान श्रीराम के रामनवमी की शोभायात्रा पर पथराव की घटना ओर कर्नाटक में बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की निर्मम हत्या आदि ऐसे कई कृत्य है। सुंदरनगर बजरंग दल ऐसे कृत्य की घोर निंदा करता है और देश के महामहिम राष्ट्रपति से आग्रह करता है कि ऐसी देश विरोधी व्यक्तियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाये। इस मौके पर जिला सुंदरनगर बजरंग दल सयोंजक आदित्य गौतम, सह सयोंजक रवि चौहान, महादेव प्रखंड सयोंजक जितेश चन्देल, चुरड़ प्रखंड सयोंजक रूप सिंह बहली खण्ड के सयोंजक जितेंद्र कुमार, जिला चालीसा प्रमुख आकाश अवस्थी , कुनाल शर्मा, शगुन ,मोहिंदर चन्देल ,हरवंश एवं अन्य बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Author: Daily Himachal News
