मंडी : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में जनता पीने के पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रही है और प्रदेश के मुख्यमंत्री और जल शक्ति मंत्री प्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आवभगत में व्यस्त हैं। यह तंज गुरुवार को प्रदेश सरकार पर कांग्रेस कमेटी मीडिया और सोशल मीडिया समिति के प्रदेश अध्यक्ष आश्रय शर्मा ने मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कसा। आश्रय शर्मा ने कहा कि राजधानी शिमला में इस समय टूरिस्ट सीजन चला हुआ है और यहां पर जनता सहित होटल कारोबारी भी पानी की एक एक बूंद के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ सरकार के मुखिया जयराम ठाकुर व जल शक्ति मंत्री प्रशासनिक अमले सहित धर्मशाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में व्यस्त है। वहीं प्रेस वार्ता के दौरान आश्रय शर्मा ने रक्षा मंत्रालय द्वारा की गई अग्नीपथ योजना की घोषणा पर भी केंद्र सरकार का घेराव किया। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री पंडित सुखराम ने रक्षा मंत्री रहते हुए पूरे देश में आर्मी भर्ती के कई कार्यालय खोले। जिसका देश के लाखों युवाओं को लाभ मिल रहा है। लेकिन वर्तमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अग्निपथ योजना के तुगलकी फरमान की घोषणा कर लाखों बेरोजगार युवाओं के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है।