सुंदरनगर : आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर विभिन्न राजनैतिक दलों नें सरगर्मियां तेज कर दी है। इसी के मद्देनजर रविवार को पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सोहनलाल ठाकुर ने मलोह क्षेत्र का दौरा कर जहां वहां के लोगों की समस्याएं सुनी तो वहीं कांग्रेस सरकार आने पर उन समस्याओं के समाधान को लेकर आश्वस्त किया। सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विकास को लेकर हमेशा गंभीर रही है परंतु वर्तमान की भाजपा सरकार के कार्यकाल में विकास कार्य पूरी तरह ठप्प पड़े हुए हैं। इस सरकार का आधे से अधिक का कार्यकाल पूर्व सरकार द्वारा किए गए कार्यों के उदघाटन व शिलान्यास करने में ही चला गया।
सोहन लाल ठाकुर नें कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में सुंदरनगर विस में इंजीनियरिग कालेज खोला गया ताकि बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूर न जाना पड़े। आज इस संस्थान में हजारों युवक एवं युवतियां शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। करोड़ो रूपए की लागत से सुंदरनगर बस स्टैंड का निर्माण कार्य करवाया गया परंतु वर्तमान भाजपा ने इसके रखरखाव को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया। आज बस स्टैंड गड्ढों में तब्दील होकर रह गया है। जिन क्षेत्रों में सड़क सुविधाएं नहीं थी वहां के लिए सड़क सुविधा मुहैया करवाई गई। परंतु अब सारे कार्य ठप्प पड़े हैं विकास के नाम पर महज जनता को गुमराह किया जा रहा है जबकि धरातल पर कुछ नहीं हो रहा है। वर्तमान में महंगाई ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. हर रोज जरूरी वस्तुओं के दाम में बढ़ोतरी हो रही है। बेरोजगारों को रोजगार का झांसा देने वाली भाजपा सरकार वहां भी फिसड्डी साबित हुई है। उन्होंने कहा कि जनता इन सभी का जवाब आनेवाले विस चुनावों में भाजपा को देगी।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 523