
मंडी : मंडी-हमीरपुर सीमा पर स्थित डली में सम्पति को लेकर हुए विवाद का मामला सामने आया है. अजय कुमार पुत्र रघु नाथ गांव दारपा की शिकायत पर सरकाघाट थाना में कमला देवी और उसके परिवार के खिलाफ धारा 448, 456, 504, 506, 427 व 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में अजय कुमार पुत्र रघुनाथ नें बताया की वह डली में दुकान करता है लेकिन देर रात डली स्थित उसकी दुकान में रखा लाखों का सामान कमला देवी ने अपने परिवार के साथ मिल कर दुकान से बाहर फेंक दिया है जो बारिश के कारण पूरा भीग गया। अजय कुमार ने बताया कि जब वह सुबह 6 बजे दुकान पहुंचा तो दुकान के शटर खुले थे और दुकान में रखा सामान बाहर फेंक रखा था जिसमें खाद्य पदार्थ भीग चुके थे जिससे लाखों का नुकसान हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि उसने गाली गलौज कर जान से मारने की भी धमकियां दी है. वही पुलिस ने मौके पर पहुंच कार्यवाही कर बाहर पड़े सामान को सुरक्षित दुकान के अंदर रखवाया।
इधर, एसपी मंडी शालिनी होते ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच की जा रही है।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 673
