मंडी : मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने नेशनल हाईवे 21 पर पूंघ में यातायात चेकिंग के दौरान एक 29 वर्षीय युवक से 23.6 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद करने में सफलता हासिल की है वहीं पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम सुंदरनगर में नेशनल हाईवे 21 पर पूंघ यातायत चेकिंग पर मौजूद थी. उसी दौरान सलापड़ की तरफ से आ रही पंजाब रोडवेज की बस को जब चेकिंग के लिए रोका गया तो उसमें सवार चंदेल सिंह पुत्र हेतराम गांव मसेरन डाकघर पाली तहसील पधर जिला मंडी के कब्जा से 23.6 ग्राम चिट्ठा (हेरोइन) बरामद की गई. वही पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। और आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को सुंदरनगर पुलिस के हवाले कर दिया है।
रविवार को मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी युवक के कब्जे से 23.6 ग्राम चिट्टा बरामद किया है उन्होंने कहा कि आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. और पता लगाया जा रहा है कि आरोपी चिट्टे की खेप कहां से कहां ले कर जा रहा था।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 559