मंडी में 2.70 लाख बच्चों को खिलाई जायेगी अल्बेंडाजोल की खुराक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मंडी : मंडी जिला में 19 साल की उम्र तक के 2 लाख 70 हजार 300 बच्चों व किशोरों को 26 मई को पेट के कीड़े मारने की दवा (अल्बेंडाजोल) की खुराक खिलाई जाएगी। इनमें 5 साल तक की उम्र के 60 हजार 30 बच्चों को अल्बेंडाजोल के साथ विटामिन-ए की खुराक भी दी जाएगी। यह जानकारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्वनी कुमार की ने गुरुवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के तहत आयोजित जिला टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि 26 मई को दवा से छूटे बच्चों को 30 मई को यह खुराक दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 6 से 19 साल तक और आंगनवाडी स्कूलों में 1 से 5 साल के को अल्बेंडाजोल की दवाई खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा मंडी जिले में पहली से 30 जून तक अनीमिया मुक्त हिमाचल अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत 6 माह से 10 साल तक के बच्चों का अनीमिया के लिए टेस्ट किये जायेंगे और अनिमिक बच्चों का ईलाज किया जाएगा। इसके साथ साथ सघन दस्त नियंत्रत पखवाडा के तहत 15 जून से 30 जून तक आशा कार्यकर्ताघर घर 5 साल की आयु के बच्चों के लिए ओआरएस पैकेट प्रदान करेंगी।
उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो लोग कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगवाने के 9 माह महीने पुरे कर चुके हैं, उन्हें एहतियातन डोज़ लगवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने फ्रंट लाइन वर्कर को भी विशेष शिविर का आयोजन तथा ब्लॉक स्तर पर टास्क फ़ोर्स का गठन करके इस लक्ष्य को पूरा करने के भी निर्देश दिए। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनुराधा शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पवनेश सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!