
सुंदरनगर : सुंदरनगर में आयोजित विधायक क्रिकेट महाकुंभ में वीरवार को शुभारंभ पर मैत्री मैच विधायक इलेवन और एसडीएम इलेवन के मध्य खेला गया। जिसमें विधायक इलेवन ने 16 रन से जीत हासिल की है। विधायक इलेवन ने टॉस जीत पर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 135 रन का लक्ष्य रखा। विधायक इलेवन की ओर से सुरेंद्र पाल व ओमप्रकाश की जोड़ी ने 31 रन जोड़े। जिसमें 15 रन सुरेंद्र पाल व ओम प्रकाश ने 16 रनों का योगदान दिया। राहुल ने 22, अजय ने 2, डॉ. सीपी कौशल ने 4, विधायक विनोद कुमार ने 29 रन, विधायक राकेश जम्वाल ने 9 रन, अनिल गुलेरिया ने 10 रन और मुनीष 7 रन का योगदान दिया। एसडीएम इलेवन की ओर से अंकुश, रविश व अजय ने 1-1 विकेट लिया। जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसडीएम इलेवन की टीम केवल 119 रन ही बना सकी। एसडीएम इलेवन की ओर से रितेश ने 21 रन, विकास ने 22, धर्मेश रामोत्रा ने 2 रन अजय ने 17 रन का योगदान दिया। विधायक इलेवन की ओर से अनिल गुलेरिया ने 4 विकेट, मुनीष ने 1 विकेट और सुरेंद्र पाल ने 3 विकेट लिए।

Author: Daily Himachal News
