
शिमला : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के कोटखाई में डीम कैंची के समीप एक गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस गाड़ी में 3 लोग सवार थे, जिनमें से 1 की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 2 घायल हो गए हैं। इनको इलाज के लिए पहले सिविल अस्पताल ठियोग ले जाया गया, जहां से घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें आईजीएमसी रेफर कर दिया गया है। यहां इनकी हालत स्थिर बनी हुई है। वही मृतक की पहचान 54 वर्षीय कृष्ण कुमार गांव रेलधार कलबोग के रूप में हुई है। जबकि प्रिंस व मीरा देवी घायल हुए है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह एक निजी गाड़ी एचपी 09-6130 कोटखाई से शिमला की ओर जा रही थी। इसी बीच डीम कैंची के समीप गाड़ी अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। वही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम नें तुरंत मौके पर पहुंच रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला सिविल अस्पताल ठियोग भेजा गया। जबकि एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। फिलहाल पुलिस मौके पर मामले की जांच कर रही है. दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों के परिजनों से भी संपर्क साधा गया है। वही मृतक का शव पोस्टमार्टम कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए एसपी शिमला डॉ. मोनिका ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत जबकि 2 लोग घायल हुए हैं उन्होंने कहा कि पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Author: Daily Himachal News

Post Views: 317
