सोलन (योगेश शर्मा) प्रदेश के सोलन जिला में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां पर एक स्कूल के निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दो बच्चे डूब गए हैं। दोनों बच्चों की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बच्चों के शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ के सिविल अस्पताल भेजा है।
एसपी बोले मामले की जांच शुरू, लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही :
एसपी बद्दी मोहित चावला ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बद्दी में एक स्कूल में सेप्टिक टैंक बनाने का कार्य चला हुआ था,ये दोनों बच्चे उसी टैंक के पास खेल रहे थे,खेलते खेलते ये बच्चे टैंक के पास पहुंचे और उसमें गिर गए,जिस कारण उनकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि इस काम को कर रहे ठेकेदार की भी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है, उन्होंने बताया कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय कोई भी लेबर का व्यक्ति वहां पर मौजूद नहीं था वही स्कूल प्रशासन से भी इस बारे में छानबीन की जा रही है कि क्या वहां पर कोई चौकीदार मौजूद था या नहीं। उन्होंने बताया कि मृत बच्चों में शहनवाज जो कि 4 साल का था और महाराज जो कि 7 वर्ष का था।
पिता ने लगाई न्याय की गुहार :
वही मृत बच्चों के पिता आजाद ने बताया कि वह किशनपुरा में रहता है लेकिन इन दिनों वह ड्यूटी पर नहीं जा रहा था,उन्होंने बताया कि वे बच्चे ट्यूशन पढ़ने के लिए स्कूल के साथ लगते घर में गए हुए थे लेकिन खेलते खेलते कैसे वे वहां पर पहुंच गए इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि सेफ्टी टैंक ढका हुआ होता तो शायद यह हादसा न होता उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस मामले को लेकर न्याय की गुहार लगाई है।
नालागढ़ अस्पताल में किया जा रहा पोस्टमार्टम :
जानकारी के अनुसार बद्दी के एक सरकारी प्राइमरी स्कूल के निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दो बच्चे डूब गए हैं। बुधवार को भारी बारिश के चलते सेप्टिक टैंक में पानी भर गया था। ये दोनों बच्चे टैंक के पास खेल रहे थे। इस दौरान ये दोनों टैंक में गिरने के बाद डूब गए। दोनों की ही मौके पर मौत हो गई। मानपुरा पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ के सिविल अस्पताल भेजा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन कर रही है।
किशनपुरा में रहता था प्रवासी परिवार, बच्चों की मौत से परिवार सदमे में :
आपको बता दें कि प्रवासी मजदूर जिनका परिवार किशनपुरा के पास एक किराए के मकान में रहता है,3 बच्चे खेलते खेलते स्कूल के निर्माणाधीन जिनमें से 2 बच्चे सेफ्टी टैंक में जा गिरे और उनकी पानी में डूबने के कारण मौत हो गई बच्चों की मौत के बाद पूरे परिवार का रो-रोकर हाल बेहाल है और एक साथ दो बच्चों की मौत का सदमा परिवार वाले सहन नहीं कर पा रहे हैं।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 523