
मंडी (नितेश सैनी) – हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा आगामी विधानसभा चुनावों में मिशन रिपीट के साथ 50 प्लस सीटों को पार्टी की झोली में डालने के लिए कदमताल शुरू कर दिया गया है। इस लक्ष्य साधना को लेकर मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों,जिला अध्यक्षों और प्रभारियों की अहम बैठक मंडी जिला के सुंदरनगर में संपन्न हुई। इस एक दिवसीय बैठक का आयोजन अनूसूचित जाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष नितेन कुमार की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में सांसद डॉ. सिकंदर कुमार व प्रदेश भाजपा के महामंत्री एवं विधायक राकेश जंवाल और बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में अनुसूचित जाति मोर्चा ने पार्टी द्वारा दिए गए कार्यों की समीक्षा कर आगामी आने वाले कार्यक्रमों के बारे में पदाधिकारियों को विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर सांसद सिकंदर कुमार ने कहा कि पिछले माह प्रदेश के सभी जिलों का दौरा करने के दौरान जिला और मंडल स्तर पर कार्य योजना बनाई गई थी। कार्य योजना को लेकर प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों तथा प्रभारियों के साथ बैठक की गई। उन्होंने कहा कि इस बैठक में आगामी रणनीति बनाई गई है और इसके तहत अनूसूचित जाति मोर्चा जल्द ही कार्य करना शुरू कर देगा। सिकंदर कुमार ने कहा कि कार्य योजना के तहत प्रदेश के प्रत्येक मंडल में सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मिशन रिपीट के साथ 50 सीट जीतने के लक्ष्य को भी पूरा किया जाएगा। इसमें अनूसूचित जाति मोर्चा की भूमिका अग्रणी होगी।

Author: Daily Himachal News
