
मंडी : मंडी जिला की नगर परिषद सुंदरनगर द्वारा संपूर्ण प्रदेश में पहली बार एक नई सोच को साकार किया गया है। नगर परिषद सुंदरनगर के तत्वावधान में आयोजित समाजिक संस्था सम्मान समारोह के अंतर्गत विधायक एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जंवाल द्वारा क्षेत्र की सभी समाजिक संस्थाओं को सम्मानित किया गया। रविवार को कृषि विभाग सुंदरनगर के सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में समाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह और प्रस्तति पत्र सहित शॉल तथा टोपी से सम्मानित किया गया। वहीं विधायक राकेश जंवाल द्वारा कार्यक्रम में 50 से अधिक रेहड़ीफड़ी का कार्य करने वाले लाभार्थियों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार रुपए के गारंटी फ्री-लोन की सुविधा भी प्रदान की गई।
इस अवसर पर एसडीएम धर्मेश रामोत्रा,नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष रक्षा धीमान, भाजपा मंडलाध्यक्ष प्रताप ठाकुर,महामंत्री डॉ. हेम प्रकाश शर्मा,नगर परिषद के पार्षद सहित क्षेत्र के विभिन्न समाजिक संगठनों के पदाधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद रहे। बता दें कि क्षेत्र की विभिन्न समाजिक संस्थाओं द्वारा कई वर्षों से समाज के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना के समय में भी इन्हीं समाजिक संस्थाओं द्वारा अपना सामाजिक दायित्व बखूबी निभाया गया है।
सम्मान समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि नगर परिषद के तहत विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा सरकार व प्रशासन का सहयोग किया जाता है। इन संस्थाओं द्वारा किए गए सराहनीय कार्य संपूर्ण प्रदेश के लिए एक उदाहरण बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि इसको लेकर नगर परिषद सुंदरनगर के माध्यम से इन समाजिक संगठनों को सम्मानित किया गया है।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 639
