सुंदरनगर : सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत कपाही में दो दिवसीय देव श्री सतबाला कामेश्वर मेले का विधिवत शुभारंभ सुंदरनगर विधायक राकेश जंवाल नें किया. रविवार देर रात देवता मेले की भजन संध्या में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे सुंदरनगर के विधायक राकेश जंवाल का जनता ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया तथा देवता कमेटी के प्रधान जसवंत सिंह राणा ने मुख्य अतिथि का शॉल एवं टोपी से सम्मानित कर स्वागत किया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह ठाकुर भी विशेष अतिथि के रुप में शामिल हुए। देव श्री सतबाला कामेश्वर कमेटी की मांग पर विधायक राकेश जंवाल ने मंदिर के शेड बनाने के लिए 3 लाख देने की घोषणा की। भजन संध्या में क्षेत्र के मशहूर भजन गायक शक्ति ठाकुर उर्फ मानकु एंड पार्टी ने अपने भजनों से देर रात्रि तक जनता को रसपान करवाया। इसके साथ ही विधायक राकेश जंवाल ने ग्राम पंचायत भनवाड़ के जालपा माता मन्दिर में जागरण मैं भी शिरकत की।