धूमधाम से आयोजित किया गया अभिलाषी यूनिवर्सिटी चैलचौक का तीसरा दीक्षांत समारोह, निरंकारी सतगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज नें पास आउट छात्रों को बांटी डिग्रियां

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मंडी/गोहर (नितेश सैनी) अभिलाषी यूनिवर्सिटी चैलचौक का तीसरा दीक्षांत समारोह सोमवार को धूमधाम से आयोजित किया गया। यूनिवर्सिटी के आडिटोरियम मे आयोजित दीक्षांत समारोह मे निरंकारी सतगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करके पास आउट छात्रों को डिग्रियां, डिप्लोमा और मेडल प्रदान किए। यूनिवर्सिटी की ओर से सतगुरू माता जी को डॉक्टरेट की मानिक उपाधि भी प्रदान की गई। सतगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज ने यूनिवर्सिटी की मैनेजमेंट, स्टाफ के सदस्यों और छात्रों को अपना आशीर्वाद भी दिया तथा डिग्रिंया और मेडल प्राप्त करने बाले सभी छात्रों को बधाई दी। उन्होने दीक्षांत समारोह मे 455 डिग्रियां और डिप्लोमा वितरित किए, जिनमे 2 को पीएचडी और 11 को मेडल भी प्रदान किए गए। उन्होने कहा कि जो शिक्षा छात्रों ने यहां प्राप्त की है उसका प्रकाश वह पूरे समाज मे फैलांए। उन्होने कहा कि उच्च शिक्षा की उपलब्ध्यिों के साथ साथ ईसांन का व्यवहार भी नम्र होना चाहिए। सतगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज ने कहा कि अभिलाषी ग्रुप की मैनेजमेंट ने मेहनत, ईमानदारी और जनकल्याण की सोच के साथ एक छोटे से कोचिंग सेंटर से यूनिवर्सिटी तक का सफर तय किया है।

सतगुरू माता जी ने कहा कि इन उपलब्धियों मे और ज्यादा ईजाफा हो ताकि इसका लाभ बड़े क्षेत्र तक पंहुचे। उन्होने निरंकार और ब्रह्मज्ञान को लेकर भी सबका मार्गदर्शन किया। इससे पहले अभिलाषी यूनिवर्सिटी के चांसलर डा. आर के अभिलाषी, प्रो. चांसलर डा. ललित अभिलाषी और उनकी मैनेजमेंट ने सतगुरू माता जी और आए हुए मेहमानो का स्वागत तथा सम्मान किया। इस मौके पर अभिलाषी यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर प्रो. एचएस बनयाल ने यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह की जानकारी दी। दीक्षांत समारोह मे विशेष अतिथि के तौर पर निरंकारी मिशन से माननीय रमनीत चानना जी, अभिलाषी यूनिवर्सिटी के फायनांस औफिसर नरेद्रं कुमार, रजिस्ट्रार ईं. कपिल कपूर, डा. नर्बदा, डा. प्रोमिला और नीलम कुमारी सहित विभिन्न विभागों के डीन और स्टाफ के सदस्य आदि मौजूद रहे।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!