सुंदरनगर : सुंदरनगर उपमंडल के भनवाड़ गांव में विराजमान देवी जालपा भगवती की जाग आज धुम धाम से सम्पन्न हुई। जानकारी देते हुए देवी के गुर मनी राम ने बताया कि इस वर्ष देवी की 40जाग एवं जागरण का आयोजन धुम धाम से किया गया। जागरण में सुंदरनगर के विख्यात गायक सुरेश सोहल तथा बिलासपुर के अभिषेक सोनी ने अपनी मधुर आवाज में देवी का गुणगान किया। इस शुभ अवसर पर सुकेत सर्व देवता कमेटी के प्रधान डॉ अभिषेक सोनी ने मुख्यातिथी के रुप मे शिरकत की। रात्री 12 बजे देवी का रथ देवी के मंदिर से जाग स्थल पर ले जाया गया जहां देवी के गुर तथा गणों ने पहले कांटों पर आसन लिया तथा उसके उपरान्त आग पर चलकर अपनी शक्ति बताई। देवी मंदिर में देवी के भक्त देश ही नहीं विदेश से भी यहाँ आए थे। कपिल बंसल ने बताया कि जाग के उपरान्त अगले दिन सभी श्रद्धालुओं के लिए लंगर की व्यवस्था भी हर वर्ष की भांति की गई है। इस अवसर पर सुकेत सर्व देवता के सभी पदाधिकारी तथा देवी जालपा के छरनाट रिंकू, सुदामा, राज कुमार रुप लाल, लाल सिंह गंगू, बवी, तथा मंदिर कमेटी से जोनी निटू राकेश, वसंत सिंह, निखिल, राजन, विशाल, राहुल, लक्की, गोपाल, रामशरन तथासमीर चटर्जी मौजूद रहे।